तहसील परिसर को हरा भरा करने का यह प्रयास हमेशा याद रहेगा : SDM बड़ोनिया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आमला :- आजादी के पावन पर्व पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की वृक्ष गंगा अभियान के तहत आराधना और अधिवक्ता संघ एवं व्यापारी संघ आमला के सामूहिक प्रयास से आज तहसील परिसर आमला में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत 11फुट के 51पौधों का रोपण कर टी गार्ड लगाकर उन्हें पालने का संकल्प व्यापारी संघ आमला ने लिया एसडीएम शैलेंद्र बड़ोनिया ने पौधा रोपण कार्यक्रम में आए गायत्री परिवार के समर्पित कार्यकर्ताओं व्यापारी संगठन के समस्त सदस्यों अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने सर्विस काल में अनेकों स्थान पर काम किया लेकिन आमजन व्यापारी अधिवक्ता गायत्री परिवार के सदस्य प्रशासनिक परिसर को जन सहयोग से हरा भरा करें ऐसा मेरे जीवन में पहली बार देखने में आया है l

Read Also : विधायक योगेश पन्डग्रे ने देशभक्ति के जोश में CM Rise School में किया ध्वजारोहण

एक पौधा मां के नाम लगाना बहुत आसान है लेकिन पाल पोस कर वृक्ष बनाना कठिन काम है तहसीलदार पूनम साहू ने कहा कि जब से मैं आमला में आई हूं मुझे यहां की जनता ने सभी प्रशासनिक सार्वजनिक एवं आमजन के हित में किए जाने वाले कार्यों में अतुलनीय सहयोग दिया है प्रशासन की ओर से पौधरोपण कार्य को सफल करने में हर संभव सहयोग किया जाएगा गायत्री परिवार के प्रमुख अधिवक्ता संघ के प्रमुख व्यापारी संघ के प्रमुख सभी ने अपनी ओर से पौधारोपण करने के बाद भविष्य में किस तरह से इस पौधों की वृक्ष यात्रा बनने तक की सफर को कैसे सफल किया जाए इस संबंध में हर संभव सहयोग करने की अपील आमजन से की इन पौधों को सुरक्षा देने के लिए व्यापारी संघ की ओर से अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं अधिवक्ता संघ आमला की ओर से ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए सिविल कोर्ट आमला में भी न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे राकेश सनोडीया राहुल निरंकारी चारु व्यास सहित वकीलों ने एवं न्यायालय स्टाफ में पौधारोपण कार्यक्रम किया।

Leave a Comment