NEET परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, ABVP ने किया प्रदर्शन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैतूल में आज एबीवीपी ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संगठन ने परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एनटीए की भूमिका पर सवाल उठाए है।

संगठन के प्रांत सह मंत्री देवेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में आज छात्रों ने जे एच कालेज के सामने प्रदर्शन किया।उन्होंने यहां एनटीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों में नीट-यूजी 2024 के आयोजन व परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने

लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट-यूजी के परिणाम घोषित करने पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि एनटीए क्या छिपाना चाहती थी?

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जॉंच की मांग करते हुए कहा की इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आईं थी तथा अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए। साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं।

अभाविप के प्रान्त सहमंत्री, विभाग संयोजक देवेन्द्र धुर्वे ने कहा कि नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुईं हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।

Leave a Comment