Betul Ki Khabar – ट्रैफिक पुलिस ने आज बस स्टैंड पर लगने वाले बार बार के जाम पर सख्ती दिखाते हुए बस चालकों को स्टैंड के बाहर बसे रोकने पर रोक लगा दी है। ट्रैफिक अमले ने इस दौरान चालीस वाहनों पर चलानी कार्रवाई भी की है। ट्रैफिक का अमला आज दल बल के साथ बस स्टैंड पहुंचा।
जहां ट्रेफिक प्रभारी सूबेदार गजेंद्र केन के नेतृत्व में अमले ने बस स्टैंड के बाहर रोकी जाने वाली बसों के वहां रोकने के प्रतिबंध का ऐलान करते हुए।बस संचालकों को हिदायत दी है। उन्होंने सड़क पर बसों को रोकने पर कल से चलानी कार्रवाई का ऐलान किया है।अमले ने आज इसके साथ ही यात्री वाहनों में लगे प्रेशर हार्न भी खुलवाए।
सूबेदार गजेंद्र केन ने बताया की बस स्टैंड से निकलने वाली बसों के रास्ते में रोककर सवारियां बैठाने से अक्सर कोठीवाजार मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है।।इसे से बचने यहां वाहन खड़े रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंगलवार से इस पर चलानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की आज सीट बेल्ट न लगाने,तीन सवारी बैठाने,ओवर स्पीड और हेलमेट न लगाने पर चालीस चालान काटे गए है।