Road Accident :- तेज रफ्तार बाइक सवार की कल सोमवार कंटेनर से हुई टक्कर के बाद मौत हो गई। जिला अस्पताल में आज उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है की सोमवार को नेशनल हाईवे के बायपास मार्ग पर ग्राम पारेगांव वलनी पुलिया के पास राॉन्ग साइड से जा रही बाइक सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। दुर्घटना में श्याम की जिला अ
स्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दो और लोगों को हल्की चोट आई थी।
घटनास्थल से घायल श्याम(20) को निजी एंबुलेंस से मुलताई के निजी अस्पताल लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद श्याम की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान श्याम की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल से कंटेनर और बाइक को पुलिस थाने में लाकर खड़ा करवा लिया।
बताया जा रहा है की युवक ऑटो ड्राइवरी का काम करता था। कल वह घर का ट्रेक्टर सुधरवाने के लिए गया था और समय लगने के कारण वह वापस आ रहा था। युवक दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। यह परिवार मूलतः बर्खेड का रहने वाला है, जो पिछले 15 साल से परमंडल में रह रहा था।