Betul Samachar: ग्रामीण महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का किया अलौकिक श्रृंगार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: सावलमेंढा ग्राम स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में ग्रामीण महिलाओं द्वारा सावन के अंतिम सोमवार भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया जो कि बेहद आकर्षक नजर आ रहा था जिसमे शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान महाकालेश्वर जोतिर्लिंग की तर्ज पर राजा महाकाल की तरह सजाया गया।


मातृशक्ति द्वारा बताया गया कि जब से सावन सोमवार प्रारम्भ हुए है तब से वे लगातार प्रति सोमवार इस प्रकार से ही अगल अलग ज्योतिर्लिंग के रूप में शिवलिंग का श्रृंगार करते है और इसी निम्मित शुक्रवार को कावड़ यात्रा निकालकर शिवजी का रुद्राभिषेक भी किया गया था साथ ही पूरे माह भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी होते रहे है महिलाओ ने कहा धर्मो रक्षति रक्षितः अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा जिसमे महिलाए बालिकाए बच्चे सभी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आए।

Read Also : Breaking News: उड़ती हुई कार ढाबे में घुसी थी, बाल-बाल बचे महिला

Leave a Comment