Betul Samachar: भैंसदेही तहसील के ग्राम कोथलकुण्ड बस स्टैंड परिसर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक जाने वाला रोड जो लगभग 500 मीटर का है और स्कूल के छात्र छात्राएं इसी खस्ताहाल रोड से होकर प्रतिदिन विद्यालय को जाते है।
बरसात के मौसम में रोड की स्थिति ये है की रोड पर गड्ढे हो गए है और मार्ग में कीचड़ हो गया है जिससे छात्रों को स्कूल जाने में परेशानी होती है बताया जा रहा है की इस मार्ग की सड़क गड्डे कीचड़ और पत्थरों, से भरी है।
गड्ढे और कीचड़ भरी सड़क पर बच्चों को चलने में किस तरह परेशानी होती है इन्हें मौके की स्थति को देखकर समझा जा सकता है।
इस रोड से प्रतिदिन छात्र-छात्राएं एवं स्कूल के शिक्षक,और बस स्टैंड पर रहने वाले ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से आना जाना पढ़ता है।
सड़क की परेशानी से निपटने गांव के लोगों ने कई बार आला अधिकारियों से भी शिकायत की गुहार लगाई लेकिन अब तक पीडब्ल्यूडी विभाग के उदासीन रवैया के कारण ना तो गड्ढे भरी रोड का निर्माण हो सका ना रोड की मरम्मत हो पाई जिसका नतीजा सामने है।
हर बार की तरह इस बारिश में भी कीचड़ और गड्डे नुमा सड़क पर से स्कूल के बच्चे और ग्रामीणों को होकर चलना पड़ रहा है।
यह हाल है ग्राम कोथलकुण्ड के बस स्टैंड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक जाने वाली लगभग 500 मीटर सड़क का जहां 400 बच्चे हर रोज पढ़ाई करने पहुंचते हैं। ये बच्चे आसपास के दर्जन भर गांव से इस स्कूल में शिक्षा लेने पहुंचते हैं।
इनकी मजबूरी है कि स्कूल पहुंचने के लिए इन्हें एक मात्र पीडब्ल्यूडी विभाग की गड्डे नुमा सड़क का उपयोग करना पड़ता है।
Read Also : Breaking News: उड़ती हुई कार ढाबे में घुसी थी, बाल-बाल बचे महिला
इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प भी नहीं है। बारिश में सड़क की हालत क्या है इसकाे बयां करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि तस्वीरें ही बता देंगी। सड़क पर फैलने वाले कीचड़ से स्कूल के बच्चों को चलने में किस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गांव की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सहित स्कूल के बच्चों ने भी सड़क को जल्द बनवाने की मांग आलाधिकारियों से की है।