MP Weather Update :- मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और रतलाम समेत कुछ जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। सागर में 6 साल की बच्ची नदी में बह गई। देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया था।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले चार दिन यानी 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते आज इंदौर-उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
इंदौर: धूप के बीच रिमझिम (MP Weather Update)
इंदौर में गुरुवार आधी रात से शुरू रिमझिम बारिश फिलहाल जारी है। बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। गुरुवार रात 1 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे तीन दिन पहले पौने दो इंच बारिश हुई थी। इंदौर में अब तक 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। ये पिछले साल से 5 इंच कम है।
अरब सागर में लो प्रेशर एरिया का असर ज्यादा (MP Weather Update)
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- अभी एक मानसून ट्रफ प्रदेश के सीधी से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव है। वहीं, दूसरा लो प्रेशर एरिया अरब सागर की तरफ एक्टिव है, जो आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ेगा।
एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 24 घंटे में सिस्टम मजबूत होगा। पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में बारिश का दौर बना रहेगा।
एमपी में सीजन की 20% बारिश बाकी (MP Weather Update)
मध्यप्रदेश में अब तक करीब 80% यानी 29.7 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में बारिश का आंकड़ा सामान्य से दोगुना और मंडला-सिवनी में 41 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 145% बारिश हो चुकी है।
सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है। यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां की सामान्य बारिश 47 इंच है यानी सामान्य बारिश के आंकड़े को पार करने के लिए अभी भी 4 इंच पानी की जरूरत है। सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन, सागर, गुना और भोपाल शामिल हैं।
भोपाल में 34 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कोटा पूरा होने में अब साढ़े 3 इंच पानी की और जरूरत है।
फिर से खुले डैम के गेट (MP Weather Update)
पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है। इससे गुरुवार को मुरैना में पगारा डैम के 5 गेट खुल गए। वहीं, कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा बांधों में पानी की आमद जारी है।
भोपाल के बड़ा तालाब में भी पानी की बढ़ोतरी हुई है। अब लेवल 1666.50 फीट तक पहुंच गया है। 0.30 फीट पानी आते ही भदभदा डैम के गेट फिर से खुल जाएंगे।