Betul News Today – ग्रामीणों ने की नदी की सफाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई। नमामि गंगे अभियान के तहत ग्राम डहुआ में ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तथा नव अंकुर समिति के सदस्यों के द्वारा रावणवाड़ी नदी की साफ सफाई की गई। इस दौरान नदी का तट को पहले गंदा नजर आ रहा था वह बाद में साफ सुथरा नजर आया। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत के सहयोग से नदी में लंबे समय तक पानी रहे इसके लिए नदी के दोनों तटों के बीच पंचायत द्वारा कंक्रीट दीवारों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ।

स्वच्छता अभियान में ग्राम विकास प्रस्फ़ुटन समिति एवं नवांकुर समिति के अध्यक्ष उमेश गाकरे परामर्शदाता आकाश बारंगे ग्राम पंचायत सरपंच सहित परामर्शदाता बाबुराव ठाकरे , लोकेश साबले, सुदामा पाटेकर सहित मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयिका जय प्रकाशी परते के मार्गदर्शन में नमामि गंगे अभियान की तहत ग्राम डहुआ की रावणवाडी नदी पर सभी ने मिलकर श्रमदान कर नदी की साफ सफाई भी की गई । इस कार्य में ग्राम पंचायत का विशेष सहयोग रहा श्रमदान मे उपस्थित ग्राम के अनिल बारंगे उमेश कड़वे मधु मगरदे राजेश बारंगे घनश्याम कचाहे आदि समाजसेवियों ने ग्राम के अन्य जल स्रोतों को भी साफ स्वच्छ रखने एवं आगामी वर्षा काल मे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया।

Leave a Comment