धांसू लुक के साथ सड़कों पर राज करने आ गई है , New KTM 200 Duke bike जाने इसकी अन्य खासियत के बारे में ?

फीचर्स के मामले में आपको इसमें 390 Duke में नया 2024 डिज़ाइन है

ओर इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ब्लुटूथ कनेक्टीविटी, drl हैडलाइट, और स्प्लिट सीट के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट में बहुत सारे फीचर मिलते है

इसकी lcd डिस्प्ले में स्पीडमेटर, टेकोमीटर, ट्रिपमीटर, जेसे जानकारी दिख जाती है।

इसमें आपको 199.5cc BS6 इंजन लगा है जो 24.67 bhp की पावर और 19.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

इसके साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स भी बाइक को पावर को कंट्रोल के लिए दिए है। पावर के मामले में यह बाईक काफी अधिक शक्तिशाली बाइक है।

इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13.4 लीटर है। यह बाईक 1 लीटर पेट्रोल में 35 kmpl का अच्छा माइलेज देने में समर्थ है।