टोल टैक्स लिया जा रहा है लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर दुर्घटना का आखिर कौन जिम्मेदार

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बैतुल परतवाड़ा मार्ग पर सड़को की खस्ता हालत किसी दुर्घटना को अंजाम देते दिखाई दे रही है हाइवे पर इतने इतने बढ़े गड्ढे कहि न कही मेंटनेंस कम्पनी और जिम्मेदार अधिकारियों की नाकामी नजर आ रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है गुदगांव ,सावलमेंढा,कोथलकुण्ड,ढाबा,और जनोना बेरियर खोमई के ग्रामीणो ने बताया है कि रोड की खस्ता हालत के कारण कई लोगो की दुर्घटना में जान चली गई इसके बारे में कम्पनी को भी सचेत किया गया था परन्तु इस विषय को उन्होंने गम्भीरता पूर्वक नही लिया जिसका परिणाम आम जनता को भरना पड़ रहा है और ग्रामीणों ने बताया कि टोल टैक्स अगर लिया जा रहा है तो कम्पनी और विभागीय अधिकारियो की यह जिम्मेदारी है की वे सड़को की खस्ता हालत पर मौन नही रह सकते उन्हें इस पर त्वरित कार्यवाही कर मेंटनेंस व सड़को को बेहतर करने पर ध्यान देना होगा और जल्द ही इस समस्या का समाधान नही हुआ तो ग्रामीण जल्द ही आंदोलन भी करेंगे l

Read also – Betul Crime News – आमला पुलिस ने किया बड़ी चोरी का किया खुलासा

Leave a Comment