Betul Samachar – डायल-100 ने जहर खाने वाले वृद्ध को गांव से रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

Betul Samachar :- आत्महत्या और उसके प्रयास को रोकने बैतूल पुलिस के कार्यक्रम आसपास की एक कामयाब कोशिश को भैंसदेही में देखने को मिली।जब पुलिस की डायल हैंड्रेड ने जहर खाने वाले एक वृद्ध को गांव से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। वृद्ध की हालत अब बेहतर है।

पुलिस के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल भोपाल को सूचना मिली की भैंसदेही के पास गांव सियार में किसी वृद्ध ने जहर खा लिया है। सूचना पर राज्य स्तरीय केंद्र ने तुरंत भैंसदेही स्थित डायल हैंड्रेड को यह इवेंट शेयर किया ।जिस पर आरक्षक नरेंद्र ढोके और पायलट अरविंद मालवीय ने बिना देरी किए डायल हैंड्रेड की फास्ट रेस्क्यू व्हीकल गांव के लिए दौड़ा दी। यह गांव भैंसदेही से 15 किमी दूर है।

वृद्ध कर रहा था उल्टियां – Betul Samachar

जिस समय एफआरवी गांव पहुंची। वृद्ध उल्टियां कर बेसुध पड़ा था। पायलट अरविंद मालवीय ने बताया की वृद्ध के जहर खाने का पता चलते ही घर वालो ने उसे नमक का घोल पिला दिया।जिससे वह उल्टियां करने लगा था। उसे तुरंत एफआरवी से सीएचसी भैंसदेही लाकर भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Read Also : Betul News Today – 14 सितंबर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन, इन मामलों का होगा निपटारा…

वृद्ध की पत्नी की गुहार पर किया काल – Betul Samachar

गांव में पदस्थ आशा कार्यकर्ता के पुत्र निखिल ने यह काल किया था। उसे वृद्ध कालू (55) की पत्नी ने एंबुलेंस काल के लिए कहा था। लेकिन जब यह काल नही लग सका तो निखिल ने पुलिस से मदद मांगी। जो जल्द पूरी भी हुई। निखिल ने बताया की अक्सर लोग एंबुलेंस की मदद मांगने उसके पास आते है।

Leave a Comment