MP NEWS :- खंडवा में पंधाना थाने के लॉकअप में चोरी के संदेही युवक ने सुसाइड कर लिया। उसने चादर फाड़ी और फंदा बनाकर खिड़की में लगे सरिए से लटक गया। घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। पुलिसकर्मियों ने देखा, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पंधाना TI विकास खींची, SI हिमाल डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, दीवाल गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस 21 अगस्त को धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। आरोपी ने 18 बाइक चोरी तो स्वीकार की, लेकिन 20 लाख की चोरी कबूल नहीं की। उसके पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद हुईं थी। बाकी मोटरसाइकिलों को वह बेच चुका था। धर्मेंद्र के बेटे अर्जुन के मुताबिक, पुलिस ने पिता को चार दिन से कस्टडी में रखा था।
मॉर्च्युरी के बाहर फोर्स तैनात – MP NEWS
कस्टडी में सुसाइड के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां बड़ी संख्या में गांव और समाज के लोग मौजूद हैं। एहतियातन फोर्स को भी तैनात किया गया है। परिवार को भी समझाइश दी जा रही है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों को पैनल पोस्टमॉर्टम कर रहा है।
घटना को लेकर खंडवा और खरगोन जिले के आदिवासी संगठन भी एक्टिव हो गए हैं। जय टंट्या भील आदिवासी युवा संगठन ने मांग की है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। मृतक के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
लॉकअप में बाल्टी पर चढ़कर फंदे पर झूल गया – MP NEWS
पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र को लॉकअप में रखा गया था। उसने रात को चादर फाड़कर रस्सी बनाई। फिर बाल्टी पर चढ़कर रोशनदान के सरिए में फंदा बांधकर झूल गया। घटना के समय थाने में SI हिमाल सिंह डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल ड्यूटी पर थे। उन्होंने उसे फंदे पर लटके देखा, तो उतारकर फौरन अस्पताल ले गए, तब तक वह मर चुका था।
Read Also – 12वीं के स्टूडेंट की गड्ढे में मिली लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जल्द करेंगे खुलासा –
पत्नी बोली- पुलिस ने मारकर टांगा है – MP NEWS
धर्मेंद्र की पत्नी रानू बाई का कहना है, ‘हम लोग शाम को घर पर थे। उस समय पति सो रहे थे। इसी दौरान पुलिस आई। कुछ लोग सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने पति की बांह पकड़ी और खींचकर साथ ले गए। हम लोगों को तीन दिन से मिलने तक नहीं दिया। उसका मोबाइल भी पुलिस के पास ही था। रानू का आरोप है कि उसके पति ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि पुलिस ने उसे मारकर टांगा है।
गांव में 20 लाख की चोरी की जांच कर रही है पुलिस – MP NEWS
खंडवा के दीवाल गांव में 19 अगस्त की रात जयपाल सिंह राणावत समेत तीन घरों मे बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाश यहां से नकदी, ज्वेलरी समेत 20 लाख का माल ले गए थे। पुलिस ने सर्चिंग में डॉग स्क्वाॅड की भी मदद ली। इसी मामले की जांच के दौरान धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।
ससुराल में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था – MP NEWS
दीवाल गांव में धर्मेंद्र सिंह का ससुराल है। वह मूल रूप से खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील के ग्राम दैत (नेमित) का रहने वाला था। दीवाल में रहकर वह राज मिस्त्री का काम करता था। चोरी की वारदात को लेकर उस पर पुलिस को शंका थी।