चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस सीरीज को भारत के बाजार में 29 अगस्त 2024 को पेश कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार प्रोसेसर भी दे रही है। कंपनी की यह सीरीज Realme 13 5G के नाम से लॉन्च हो सकती है। हाल ही में मॉडल नंबर RMX5002 वाला Realme डिवाइस चीन के TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मंजूरी मिली थी। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी गई थी। Realme 13 5G सीरीज का फोन दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।
सोशल मीडिया पर किया Realme ने पोस्ट Realme कंपनी ने इस फोन के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्टर में आपको इस स्मार्टफोन को दो कलर में दिखाया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन का लॉन्च डेट और प्रोसेसर की जानकारी भी शेयर की है। इस पोस्ट पर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर दे रही है। कंपनी ने इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट किया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में दमदार चिपसेट और दमदार चार्जिंग के साथ ही शानदार मेमोरी मिल सकती है। इस सीरीज में कंपनी Realme 13+ 5G भी लॉन्च कर सकती है।
Realme 12 5G सीरीज हुई थी 6 मार्च को लॉन्च
आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Realme 12 5G सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस साल 6 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Realme 12 5G और Realme 12+ 5G फोन लॉन्च किए थे। कंपनी ने इस फोन को 16,999 रुपए और 19,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। फिलहाल Realme 13 5G सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 12 सीरीज से थोड़ा महंगा हो सकता है।
Realme 13+ 5G के फीचर्स
Realme कंपनी Realme 13+ 5G स्मार्टफोन को 13 5G सीरीज में लॉन्च कर सकती है। इस फोन की लिस्टिंग में कई खास फीचर्स की जानकारी दी गई है। Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी 6.67 Inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में कंपनी 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है।
Read Also: OnePlus Nord CE 4 की कीमत में भारी कटौती, अब 20,000 रुपए से भी कम में खरीदें
Realme 13+ 5G कैमरा कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ड्युअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। जिसमें आपको 50MP मेन कैमरा के साथ 2MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दे सकती है। पावर के लिए कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग दे सकती है।