Betul Samachar – आदर्श धनोरा के मुकेश आर्य की आदर्श पहल, मोक्षधाम पे अपने साथियों के साथ वृक्षारोपण कर मनाया बिटिया का जन्मदिन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम आदर्श धनोरा के मुकेश आर्य ने आदर्श पहल पेश करते हुए अपनी बिटिया के चौथे जन्मदिवस पर मोक्षधाम पे इंद्रजीतसिंह गौतम,आजाद राजपूत,सुरेंद्र आर्य,रितेश आर्य,नकुल कश्यप,रूपेश आर्य,सुंदरलाल सलामे,रामचरण बिहारे,जयराम खड़िये,शेषराव व गोलु आदि साथियो के साथ मिलकर 60 पौधों का वृक्षारोपण करके बिटिया का जन्मदिन शनिवार के दिन मनाया।मुकेश आर्य ने मोक्षधाम पर वृक्षारोपण करने का उद्देश्य यह बताया कि मोक्षधाम पर कोई भी वृक्ष मौजूद नही है और ना ही लोगो के बैठने के लिए सेट मौजूद है।जिसके कारण गर्मी के दिनों में मोक्षधाम पर शव लेके आने वाले लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।साथ ही बताया कि वृक्षारोपण करने से मोक्षधाम की सुंदरता भी बढ़ जाएंगी और लोगो को गर्मी के दिनों मे गर्मी से राहत भी मिलेंगी।साथ ही बताया कि हमने यह भी विचार किया है कि हम लोग अपने गाँव व आसपास जहाँ पर वृक्षारोपण की जरूरत है ऐसे स्थानों का चयन कर हर साल वृक्षारोपण करेंगे साथ ही वृक्षों को बचाने की भी पूरी कोशिश करेंगे।हम सभी लोगो से अपील करते हैं कि आप भी अपने परिजनों के जन्मदिन,विवाह वर्षगाँठ या पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण करें व वृक्षों को बचाने की कोशिश करें।

Read Also : Betul Ki Khabar – मोहदा पुलिस की लगातार कार्यवाही, कुल 14 गोवंश की जान बचाने में हुए कामयाब

Leave a Comment