Betul News: नपा के कचरा गाड़ी का मेंटेनेंस नहीं करने पर जयस संगठन ने की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: नगर पालिका में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले ठेकेदार द्वारा कचरा वाहनों के रख-रखाव में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। यह आरोप जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन ने लगाया है और कलेक्टर से शिकायत की है। जयस के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया कि बैतूल नगर पालिका में घरों और वार्डों से कचरा संग्रहण का कार्य एक निजी कंपनी के ठेकेदार द्वारा किया जाता है। इस कार्य में उपयोग किए गए वाहन शासन द्वारा रख-रखाव की शर्त पर ठेकेदार को उपलब्ध कराए गए थे। ठेकेदार ने इन 34 वाहनों का भरपूर उपयोग तो किया, लेकिन शासन की शर्तों का उल्लंघन भी किया। लापरवाही के कारण सभी वाहनों की बॉडी, स्पेयर, इंजन, पेंट आदि पार्ट खराब हो रहे हैं, जिससे शासन को नुकसान हुआ है। उन्होंने नए वाहन की कीमत ठेकेदार से वसूलने की मांग की है।

Leave a Comment