Kia Sorento: शानदार इंजन और दमदार फीचर्स के साथ Creta को देगी चुनौती

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Creta को टक्कर देने के लिए Kia Sorento दमदार इंजन के साथ आ गई है। कार कंपनी ने अपनी नई कार को प्रीमियर स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन माइलेज क्षमता के साथ बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है। Kia की इस अपकमिंग कार को बाजार में सबसे बेहतरीन इंजन क्षमता वाली कार बताया जा रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं.

Kia Sorento की धांसू इंजन क्षमता

Kia Sorento कार के जबरदस्त इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी कार की इंजन क्षमता को जबरदस्त बनाने के लिए 3928cc के दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है जो 230 hp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Read Also:Honor Magic V3: Samsung का पत्ता काटने Honor Magic V3 जल्द होगा लॉन्च, कीमत सोच से भी ज्यादा हो सकती है

Kia Sorento के शानदार फीचर्स

Kia Sorento कार में मिलने वाले शानदार फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार के अंदर 2 ADAS, Tilt Seats, Panoramic Sunroof, Kia Connect, Ambient Lighting, Multi-zone Climate Control, Power Tailgate आदि फीचर्स भी दिए हैं।

Kia Sorento की कीमत

अगर Kia Sorento कार की कीमत की बात करें तो बाजार में इस कार की कीमत करीब 25 लाख के आसपास बताई जा रही है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment