कलेक्टर के आदेश पर नपा ने नही की जर्जर भवनों को तोड़ने की कारवाई आवेहलना…

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

नगरपालिका नोटिस देकर भूली, नहीं गिराये जर्जर भवन

Betul Ki Khabar / आमला :- शहर में खड़े जर्जर और खंडहरनुमा भवनों को अब तक नहीं गिराया गया है। जबकि जिला कलेक्टर ने सागर के शाहपुरा की घटना के बाद जर्जर और खंंडहरनुमा भवनों को गिराने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगरपालिका ने जोरशोर से सर्वे कर जर्जर भवन मालिको को नोटिस दिये थे, लेकिन कार्रवाही नहीं की। यहीं वजह है कि शहर में अब भी कई जर्जर भवन यथावत खड़े है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। गौरतलब रहे कि नगरपालिका ने शहर के करीब 50 से अधिक भवनों को चिन्हित किया था। दशकों पुराने इन भवनों की मियाद पूरी हो चुकी है। वे खंडहर की शक्ल ले चुके हैं। उनके कई हिस्से आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। ऐसे में इन भवनों के आस-पास रह रहे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। नगरपालिका भी केवल नोटिस देकर इतिश्री कर रही है। जो दिखावटी प्रतीत हो रही है, क्योंकि बारिश का मौसम खत्म नहीं हुआ है। बरसात का सीजन चल रहा है। इससे जर्जर भवन के कारण हादसे की आशंका और ज्यादा बढ़ गई है।

पुराना ब्लाक ऑफिस भवन यथावत …Betul Ki Khabar

शहर का पुराना ब्लाक ऑफिस सहित अन्य कई भवन है, जो वर्षो पुराने है। जिनकी दीवारे कमजोर हो चुकी है। फिर भी इन भवनों को गिराया तक नहीं जा रहा है। जबकि कई भवनों की हालत ऐसी है, जिसे देखकर ही डर लगता है। उनकी छत और बरामदे की ईंट टूटकर नीचे गिर रही हैं। दीवारें फट चुकी हैं और भवन कभी भी धराशायी हो सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी नगरपालिका केवल नोटिस तक ही सीमित है। नोटिस जारी करने के बाद नगरपालिका द्वारा फीडबैक तक नहीं लिया कि नोटिस के अनुसार भवन खाली किया भी है या नहीं, ऐसे में यह भवन बड़ी अनहोनी का कारण बन सकते है।

Read Also – Betul News: घर घर मे मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

दो साल पहले गिर चुका है भवन …Betul Ki Khabar

करीब दो साल पहले एक निजी चिकित्सक का क्लिनिक अचानक ढह गया था। यह तो गनीमत रही थी कि उस वक्त क्लिनिक में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इसके बाद नगरपालिका ने आनन-फानन में जर्जर और जीर्णशीर्ण हो चुके भवनों का सर्वे किया था और नोटिस दिये थे। नोटिस जारी करने के बाद नगरपालिका कार्रवाही करना भूल गई। जब कलेक्टर ने निर्देश दिये तो फिर नगरपालिका ने सर्वे कर जर्जर भवन मालिको को नोटिस थमा दिये। यहां तक कि जो सरकारी जर्जर भवन है, उन्हें तक नहीं गिराया। जिससे लोगों में इन जर्जर भवनों के गिरने का डर हमेशा देखा जा सकता है।

इनका कहना है…
जनपद के कंडम भवनों को डिसमेटल करने के आदेश प्राप्त हुए है जल्द ही भवन को तोड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी नगर के कंडम भवनों को गिराने के लिए नगर पालिका को आदेशित किया जाएगा।
शैलेंद्र बडोनिया एसडीएम अमला

Leave a Comment