कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मन मोह लिया
Festival News / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर विकासखंड में हाईस्कूल चांदू सहित दर्जनों स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के कई स्कूलों में बच्चे राधा और कृष्ण की मुद्राओं में दिखे l भीमपुर विकासखण्ड में शिक्षा विभाग में दर्जनों स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने सदनों के आधार पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें मुख्यत संस्कृत श्लोक उच्चारण, दही हांडी व रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। इसके साथ ही एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित झलकियां और लघु नाटिका का मंच सजा। गीता का सार व श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के संदेश पर आधारित थे।
Read Also – कलेक्टर के आदेश पर नपा ने नही की जर्जर भवनों को तोड़ने की कारवाई आवेहलना…
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल बाथरी जी के नेतृत्व में भारत की गौरवशाली प्राचीन संस्कृति ने देश-दुनिया को राह दिखाने का काम किया है। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि इतिहास अपने अंदर बहुत से घटनाओं और दुर्घटनाओं को समेटे होता है। इसके आधार पर ही मानव को सही और गलत की जानकारी मिलती है। वही स्कूल छात्र-छात्राओं ने कृष्ण राधा बनकर सुंदर प्रस्तुति दी l इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल बाथरी मैडम ने कुशलता से आयोजन को सफल बनाने पर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।