krishna Janmashtami 2024 / आमला (संतोष राठौर) :- जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण मंदिर मे सुबह से भगवान श्री कृष्ण के दर्शन क़े लिए भक्तो का आना शुरू हो गया, भगवान की भक्ति मे पूरा नगर भक्तिमय हो गया मंदिर क़े पुजारी देवेंद्र गिरी महाराज ने बताया की भगवान कृष्ण की विशेष पूजा और पंचामृत से अभिषेक किया गया, और लड्डू गोपाल की पूजा की गयी और श्रद्धालुओं के लिए लड्डू गोपाल को झूले में बैठाया गया और भक्तगण भगवान को झूला देते रहे शाम क़े समय मंदिर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आये, मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था l रात्रि 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव क़े समय महाआरती की गयी पूरा मंदिर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठा l
नवयुग दुर्गा मंडल समिति द्वारा कृष्ण भक्ति के गीतों का आयोजन किया भगवान के भजनो से श्रोतागण और भक्तगण झूम ऊठे l
मंदिर समिति द्वारा बालगोपाल की पालकी निकाली गई
मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण को सिर पर रखकर पालकी में बैठाकर रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती के बाद भगवान की पालकी बाजे गाजे के साथ निकाली गयी , हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ पूरे अंचल में नंदलाल के जन्म परउनकी आराधना हुई।