भीमपुर बीईओ लोगों के प्रेशर के आगे है नतमस्तक, स्वयं का आदेश भी हुआ हवा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

लोगो के प्रेशर के कारण अटेचमेंट नही हटा पा रहे : रमेश कौशिक

Betul Samachar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक के बीईओ पर शासन के नियम से ज्यादा लोगो का प्रेशर सही तरीके से काम कर रहा है।यह स्वयं बीईओ महोदय ने माना आपको बता दे कि हाल ही में गुरुवा पिपरिया भारी जमीन के शिक्षक महेश राठौर को व्यवस्था के तौर पर लगभग 3-4 साल पहले माध्यमिक शाला लक्कड़जाम अटैच किया गया था।उस समय माध्यमिक शाला में कोई शिक्षक नही था।जिसके बाद माध्यमिक शाला लक्कड़जाम में दो शिक्षको ने ज्वाइनिंग ले ली हैं।उसके बाद भीमपुर बीईओ रमेश कुमार कौशिक ने महेश कुमार राठौर का अटैचमेंट समाप्त करने के लिए 29 जुलाई को आदेश किया पर महेश कुमार राठौर ने अभी तक अपनी मूल शाला ज्वॉइन नही की।जिसके संबंध में बीईओ रमेश कुमार कौशिक से पूछा गया तो बताया गया कि गांव से कुछ लोग आए थे,लोगो का प्रेशर होने के कारण कुछ नही हो पाया है।क्या शासन के नियम से ज्यादा बीईओ महोदय लोगो का प्रेशर मानते हैं।क्या प्रेशर में बीईओ महोदय कुछ भी आदेश कर सकते हैं।ये विचारणीय हैं।

Read Also : Betul Ki Khabar – अनियंत्रित टवेरा वाहन ट्रांसफार्मर से टकराया, खंभा टूटा

Leave a Comment