चलते ट्रक से कूदा क्लीनर हुई मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS : चलते ट्रक से कूद गए एक क्लीनर की इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। वह ट्रक के साथ उड़ीसा गया था। घायल होने के बाद उसे बैतूल लाया जा रहा था। अस्पताल चौकी पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक कमल उईके (37) नए गांव के गुलशन पवार के ट्रक पर क्लीनर था। कुछ दिनों पहले यह ट्रक उड़ीसा भेजा गया था। जहां सोलापुर जिले में यह युवक चलते ट्रक से कूद गया। इसके साथियों ने उसे घायल हालत में पहले उड़ीसा में ही भर्ती कराया। उसके बाद उसे गंभीर हालत छत्तीसगढ़ के रायपुर में भर्ती कराया गया था। यहां गाड़ी मालिक ने उसके घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी थी।

Read Also ; Betul के केरपानी में भैंस पर सवार मासूम की मौत

रायपुर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल से छुट्टी करवाकर बैतूल ला रहे थे। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक ट्रक मालिक ने रायपुर में भर्ती रहने के दौरान भी कोई मदद नहीं की। उन्हें ही अस्पताल का पूरा बिल भरना पड़ा। यह युवक उम्न बेहरा गांव का रहने वाला था।

बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से कमजोर हो गया था। इसी वजह से वह चलते ट्रक से कूद गया था।

Leave a Comment