कम बजट में मिलेगा जबरदस्त माइलेज और स्पेस, इन हैचबैक कारों पर करें नजर 26km की माइलेज, 6 एयरबैग्स

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

भारत में मौजूदा समय में कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का जमाना है। हैचबैक की बिक्री घटती जा रही है। यह बात हर महीने की सेल्स रिपोर्ट में सामने आती है। लेकिन आज भी कई ऐसे ग्राहक हैं जो एसयूवी की जगह सिर्फ हैचबैक ही चलाना पसंद करते हैं। अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं और कोई अच्छी हैचबैक खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए सही विकल्प हो सकती हैं। इतना ही नहीं इन कारों को आप रोजमर्रा के इस्तेमाल के साथ-साथ लंबी ड्राइव पर भी ले जा सकते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios Hyundai Motor India की Grand i10 Nios अपने स्पेस, फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण काफी पसंद की जाती है। Grand i10 देश की सबसे विश्वसनीय कार है। इसमें आपको बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी मिलती है साथ ही इसमें जबरदस्त स्पेस और पावरफुल इंजन दिया गया है।

इस कार में 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन है जो 82 PS का पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। यह कार एक लीटर में 20.7 kmpl (MT) और 20.1 kmpl (AMT) का माइलेज ऑफर करती है। सुरक्षा के लिए Grand i10 Neos में 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपए से शुरू होती है।

Maruti Suzuki New Swift Maruti Suzuki की नई Swift फेसलिफ्ट आते ही ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इसे डिजाइन के मामले में आप पसंद ना भी करें लेकिन इसके इंजन और फीचर्स को बेहतर ही कहा जा सकता है। इसमें स्पेस की कमी नहीं होगी। परफॉर्मेंस के लिए स्विफ्ट में Z सीरीज पेट्रोल इंजन है जो 82 hp पावर और 112 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह मैनुअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl और AMT पर 25.75 kmpl का माइलेज ऑफर करती है। सुरक्षा के लिए नई स्विफ्ट के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से 9.64 लाख रुपए के बीच है।

Tata Altroz Tata Altroz ​​अपनी मजबूत क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसका डिजाइन भी प्रभावित करता है। इस कार में दिया गया स्पेस इसका सबसे बड़ा फीचर है। इसमें 5 लोग काफी आराम से सफर का मजा ले सकते हैं। इस कार में सभी जरूरी फीचर्स हैं जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को हर रोज बेहतर बनाते हैं। सुरक्षा के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स हैं।

Read Also: Infinix Zero Ultra 5G: 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ 180W चार्जर वाला Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन

इंजन की बात करें तो Altroz ​​कार में 1.2L पेट्रोल इंजन है जो 3 सिलेंडर वाला है। इस इंजन का पावर 88 PS है जो 115 PS का पावर देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.64 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार एक लीटर में 19-20km का माइलेज ऑफर करती है। इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment