Maruti XL6 अब CSD पर मिल रही है टैक्स फ्री, जानिए कीमत और फीचर्स

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki की प्रीमियम 6 सीटर कार ‘XL6’ अब CSD पर उपलब्ध हो गई है। यानी इस फैमिली कार को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

इस कार के शुरुआती वेरिएंट Zeta की कीमत 10,56,187 रुपए है लेकिन CSD (Canteen Stores Department) पर इस कार की कीमत काफी कम होगी। आपको बता दें कि कैंटीन में देश के सैनिकों के लिए ही टैक्स फ्री प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। दरअसल CSD से कार खरीदने पर GST काफी कम लगता है। सैनिकों के लिए GST सिर्फ 14% टैक्स है 28% की बजाय।

होगी 1.27 लाख रुपए की बचत

XL6 के Zeta वेरिएंट की कीमत टैक्स फ्री होने के बाद 11.61 लाख रुपए हो गई है जबकि यह वेरिएंट CSD पर 10,56,187 रुपए में उपलब्ध है ऐसे में 1,04,813 रुपए की बचत हो रही है। XL6 पर आप 1,27,662 रुपए तक बचा सकते हैं। इस कार के पेट्रोल और CNG वेरिएंट CSD पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं Maruti XL6 के फीचर्स

इंजन और गियरबॉक्स

Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 114 bhp का पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर्स भी मिलेंगे जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आते हैं। Maruti XL6 को Zeta, Alpha, Alpha Plus वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। XL6 में 6 कैप्टन सीट्स मिलती हैं इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड सीट का भी ऑप्शन दिया गया है।

सुरक्षा के लिए इस कार में 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स प्रीमियम वर्जन शामिल है। इसके अलावा इसमें एंटी-लॉक बेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम है। XL6 के अलावा Maruti की Brezza, Baleno और Fronx भी CSD पर उपलब्ध हैं।

Maruti Suzuki Brezza, Fronx और Baleno हुए टैक्स फ्री

Maruti Suzuki ने XL6 से पहले Brezza, Fronx और Baleno को टैक्स फ्री किया था। फिलहाल Brezza की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपए है। यानी इस पर 82,566 रुपए का टैक्स बचाया जा रहा है जबकि Brezza के अन्य वेरिएंट्स पर अधिकतम 2,66,369 रुपए का टैक्स बचाया जा सकता है।

सितंबर में कार खरीदने वालों को मिलेगा 6 लाख तक का डिस्काउंट, जानिए कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं छूट

Maruti की स्टाइलिश SUV Fronx भी टैक्स फ्री होने के बाद CSD (Canteen Stores Department) पर उपलब्ध है। यहां कुल 5 वेरिएंट्स मिलेंगे। इसमें नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स मिलेंगे। Fronx के Sigma वेरिएंट की शोरूम कीमत 7,51,500 रुपए है जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,51,665 रुपए है यानी इस पर 99,835 रुपए कम टैक्स लगेगा। इस तरह वेरिएंट के हिसाब से Fronx पर 1,26,540 रुपए तक का टैक्स बचेगा जबकि टैक्स फ्री होने के बाद डेल्टा वेरिएंट पर 1,11,277 रुपए का लाभ होगा। इतना ही नहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट पर 1,15,036 रुपए की बचत होगी।

Maruti Suzuki ने सबसे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को टैक्स फ्री किया था। टैक्स फ्री होने से आप 1,15,580 रुपए तक बचा सकते हैं। दूसरी तरफ Baleno Zeta CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपए है। इस कार में 1.2L और 1.0L पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस हैं। भारतीय सैनिकों को टैक्स फ्री का लाभ मिलेगा जो बहुत अच्छा है। जबकि आम ग्राहकों के लिए कारें उनके सामान्य मूल्य पर उपलब्ध हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment