Crime News – चोरी हुआ ट्रक बरामद, भोपाल से हैदराबाद ले जा रहे आरोपी पकड़ाए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News :- भोपाल से चुराकर हैदराबाद ले जाए जा रहे एक ट्रक को शाहपुर पुलिस ने जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पीछा कर पकड़ा गया यह ट्रक इंदौर का बताया जा रहा है। जिसे हाईवे से चुराया गया था। पकड़े गए आरोपी भी हैदराबाद के थे।

शाहपुर टीआई जयपाल इवनाती के मुताबिक आज (शनिवार) तड़के शाहपुर के मुख्य मार्ग से एक ट्रक अनियंत्रित गति से बैतूल की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसे शक के आधार पर पीछा कर पकड़ा गया।

ट्रक चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक को और तेजी से भगाकर ले जाने लगा। जिसे नेशनल हाईवे-46 शाहपुर जोड़ पर बमुश्किल रोका गया। ट्रक ड्राइवर और उसके साथी से नाम पता पूछा जाने पर दोनों ने अपना-अपना नाम मोहम्मद साजिद पिता मो.हासम (48) आसिफ नगर झीररा हैदराबाद कासिम खान पिता गफूर खान (39 कुण्डारेड्डी किसन बाग बहादुरपुरा हैदराबाद का होना बताया। दोनों से पूछताछ की गई तो उक्त टाटा ट्रक के कागजात नहीं मिले। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने इस ट्रक को भोपाल के पास से चुराना बताया। जिसे वे चुराकर हैदराबाद ले जा रहे थे।

Read Also : किसानों ने निकाली रैली, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

इंदौर का है ट्रक – Crime News

मामले के पड़ताल कर रहे एसआई संदीप परतेती ने बताया कि चुराने के बाद आरोपियों ने ट्रक की नंबर प्लेट घिसकर उसके नंबर मिटा दिए थे। पूछताछ में पता चला कि ट्रक भोपाल के पास इटखेडी के पास से हाईवे से चुराया गया था। यह ट्रक इंदौर के किसी मुईन कुरैशी का है। लेकिन फिलहाल इसकी तस्दीक नहीं हो सकी है। यह हाईवे के किनारे खड़ा था। जहां से आरोपी उसे ले भागे।

Leave a Comment