भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की लाइन लग गई है। नए मॉडल्स के आने से ग्राहकों को अब ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है। हर जरूरत और बजट के हिसाब से मॉडल्स मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं जिसे आप अपने छोटे बिजनेस के साथ रोजमर्रा के इस्तेमाल में भी ले सकें तो आपके लिए सिर्फ एक ही मॉडल सामने आता है और वो है Kinetic Electric Luna.
फ्लैशबैक में जाएं तो पता चलेगा कि पहले Kinetic Electric Luna सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती थी लेकिन जब से इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हुआ है यह और भी ज्यादा डिमांड में हो गई है। e-Luna को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है लेकिन फिर भी लोगों को इस मॉडल के बारे में जानना है। इसलिए एक बार फिर हम आपको Electric Luna के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Kinetic Electric Luna 27,120 रुपए की बचत
नई Electric Luna की कीमत 69,990 रुपए से शुरू होती है। Luna रनिंग कॉस्ट सिर्फ 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। साथ ही इसकी ओनरशिप कॉस्ट 2,500 रुपए से भी कम है।
कंपनी का दावा है कि पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में आप e-Luna से हर महीने 2,260 रुपए बचा सकते हैं। कंपनी ने अपनी गणना की है और इसे अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। e-Luna को फुल चार्ज करने में 2 यूनिट्स का खर्च आता है। Electric Luna को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा यह छोटे बिजनेस के लिए भी काफी उपयोगी राइड साबित हो सकती है।
Kinetic Electric Luna फीचर्स
Electric Luna 2 बैटरी पैक के साथ आती है जिसमें 1.7kWh और 2kWh शामिल है। यह सिंगल चार्ज पर 110 किमी तक का रेंज ऑफर करती है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। Electric Luna में सेफ्टी लॉक मौजूद है।
iPhone 16 सीरीज में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स, जानिए क्या होगा खास
बेहतर ब्रेकिंग के लिए Luna में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया गया है। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 16 इंच के बड़े पहिए हैं।
पिलेन राइडर को हल्का ग्रैब रेल मिलता है। Electric Luna में सामान रखने के लिए आगे अच्छा सा स्पेस है। आप इस पर 150 किलो तक का सामान लोड कर सकते हैं। इसे मजबूती देने के लिए स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है।