1 करोड़ से हुआ ग्राम तोरणवाड़ा में नलजल का निर्माण कार्य पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने लगाया घटिया काम करने का आरोप, जगह-जगह से लीकेज हो रही पाइप लाइन
Betul Ki Khabar / आमला :- नलजल योजना में घटिया काम किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसकी शिकायत तहसीलदार से कर जांच और कार्रवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार एवं पीएचई विभाग की लापरवाही और कार्य में धांधली किये जाने से योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। दरअसल तोरणवाड़ा में लगभी 1 करोड़ 1 लाख की लागत से नलजल योजना का काम हुआ है। लेकिन जो पाइप लाइन बिछाई है, वह भी जगह-जगह से लीकेज है। उपरसपंच यशवंत हुडे का आरोप है कि नल-जल के लिए जो पाइप डाले गये है, वह बेहद घटिया क्वालिटी के है। जिसके कारण पाइप जगह-जगह से लीकेज हो रहे है। जिसके कारण सभी पर्याप्त और भरपूर पानी नहीं मिल रहा है और ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पाईप लाईन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन चलाकर सडक़ भी बर्बाद कर दी गई। चिंदया साहू का आरोप है कि ठेकेदार ने सडक़ खोदने के बाद उसकी मरम्मत भी नहीं की। जिससे रोड बहुत ज्यादा खराब हो गया है। आए दिन ग्रामवासी और बच्चे गड्डे होने के कारण गिर रहे है तथा दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ट्यूबवेल में पर्याप्त पानी होने के बाद भी 10 से 15 मिनट ही पानी दिया जाता है। वॉलमेन भी ठेकेदार के इशारो पर कार्य करता है। जिससे ग्रामवासी परेशान है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं एसडीएम से उक्त मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाही किये जाने की मांग की है।
Read Also : Crime News – चोरी हुआ ट्रक बरामद, भोपाल से हैदराबाद ले जा रहे आरोपी पकड़ाए
कई जगह से पाइप लाईन लीकेज …Betul Ki Khabar
ठेकेदार ने गांव में पाइप लाइन का विस्तार तो किया, लेकिन पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से पाइप लाइन बार-बार लीकेज हो रही है। पाइप लीकेज होने से सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जो पानी पहुंच रहा है, वह भी दूषित होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों की नलजल योजना स्वीकृत होने के बाद भी ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन घरों में नल लगे है, वहां भी कम मात्रा में पानी पहुंच पाता है। पाइप की गुणवत्ता को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन अधिकारियों को खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब ग्रामीणों को अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
पानी के लिए सुबह से ही जद्दोजहद …Betul Ki Khabar
तोरणवाड़ा गांव में पानी की किल्लत खत्म नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नलजल से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जो पानी मिल रहा है, उतना पानी पीने के पानी के इस्तेमाल में भी कम पड़ जाता है। जबकि अन्य कार्यो के लिए कुंआ और हैंडपंपों का सहारा है। ऐसे में पानी के लिए ग्रामीणों को दूरी तय करनी पड़ रही है। हालात यह है कि सुबह से ही ग्रामीण पानी के लिए जद्दोजहद में लग जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही महिलाएं और बच्चे पानी के लिए खेतों के कुंओं से पानी लाते है और जल की पूर्ति करते है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नल-जल योजना का ठीक ढंग से काम नहीं किये जाने के कारण यह समस्या आ रही है।