Betul Ki Khabar – सड़क के भरे जा रहे गड्ढे, राहगीरों ने ली राहत की सांस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही खेड़ी-गुदगांव से परतवाड़ा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गये थे। इससे रोजाना वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालकों की इस परेशानी को लेकर विगत दिनों खबर का प्रकाशन किया गया। जिसके बाद विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है। फिलहाल चिचढाना, धाबा के पास सड़क के गड्ढों को सीमेंट-कांक्रीट से भरने का काम शुरू कर दिया है। अनुमान है कि जल्द ही इस सडक़ के सभी गड्ढों को भर दिया जायेगा। गौरलतब रहे कि खेड़ी-गुदगांव से परतवाड़ा मार्ग पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। जिससे रोजाना वाहन चालकों को सड़क पर गड्ढों के कारण परेशान होना पड़ता था। इतना ही नहीं ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ती थी। गड्ढों की वजह से वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो रहे थे। जिससे वाहन चालकों में नाराजगी थी, लेकिन अब सड़क पर गड्ढों को भरे जाने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।

Read Also : बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Leave a Comment