Betul Ki Khabar :- कोयला कंपनी डब्लूसीएल से रिटायर एलएचडी ऑपरेटर का शव उनके ही घर में फांसी से लटका हुआ मिला। घटना बाजार मार्ग पर एलबी लॉन के पास की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक सेवक परिहार के बेटे उमेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे पिता डब्लूसीएल में रिटायर एलएचडी ऑपरेटर थे। जो 2018 में रिटायर हो गए थे। उसके बाद से वह घर में आटा चक्की चलाते थे और शराब पीने के आदि थे। बीती रात अधिक शराब के नशे में थे। जहां रविवार रात वह शराब पीने के बाद अपने रूम में चले गए और अंदर से रूम बंद कर लिया। हम सब परिवार के लोगों को लगा कि वह सो रहे हैं इसलिए हमने उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया। हम भी अपना काम करने लगे। जब सुबह सोमवार 10 से 11 बजे तक उनके रूम का गेट नहीं खुला तो हमने आवाज लगाई जिसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सब्बल से दरवाजा तोड़ा गया, अंदर देखा तो वह फंदे से लटक रहे थे।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बैतूल बाजार पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतर कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Read Also : Betul Latest News – पहाड़ी नाले में बहे बैंक कर्मी का शव तीन किलोमीटर दूर मिला-