Betul Ki Khabar / चिचोली :- महात्मा गांधी ग्राम रोजगार गारंटी योजना मैं पंजीकृत मजदूरों को साल भर 100 दिन मजदूरी दी जाने का प्रावधान है लेकिन चिचोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत आलमपुर में डेढ़ साल जाने के बाद भी मजदूरों को रोजगार गारंटी में किए गए कार्यो का भुगतान नहीं किया गया है ग्राम आलमपुर की दुलारी यादव ने बताया कि डेढ़ साल पहले नगर में तालाब और स्टाफ डेम निर्माण में डेढ़ माह मजदूरी करने के बावजूद भी आज तक उनका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है जिसको लेकर भी वे परेशान है उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम सरपंच और सचिव को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक उनका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है ग्राम पंचायत आलमपुर में कई महीनो से ग्राम सचिव पंचायत में नहीं पहुंचने से गांव कई कार्य अधूरे पड़े हैं वही ग्राम पंचायत के द्वारा पटेल के अंतर्गत हड्डी झील से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र सड़क निर्माण की गई धांधली के कारण वह सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है l
Read Aslo : Betul Samachar – गणेश चतुर्थी एवं ईद त्यौहार को दृष्टिगत शांति समिति की बैठक