हड़कंप मचाने आया Kia Sonet का ये तबाही मॉडल , कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे कई गजब फीचर क़ीमत भी कम,Kia India कंपनी ने भारतीय बाजार में कई वाहन लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने सबसे छोटी कार Kia Sonet के लिए नया Gravity Dream लॉन्च किया है। आज हम आपको इस वाहन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस वाहन की खासियत और कीमत क्या है।
Kia Sonet Gravity के क्या हैं फीचर्स
यह Gravity वेरिएंट 3 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो MT ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 6 स्पीड MT इंजन है। कंपनी ने इस वाहन को तीन अलग-अलग कलर में पेश किया है। इसमें कई शानदार फीचर्स हैं जो इसे बहुत खास बनाते हैं। इसका लुक भी जबरदस्त है।
कार की क्या है खासियत
Kia Sonet Gravity पैकेज के तहत इसमें वाइट ब्रेक कैलीपर्स, इंडिगो पैरा सीट्स विद नेवी स्टिचिंग, लेदर गियर नॉब, स्पॉइलर और R16 अलॉय व्हील्स मिलते हैं। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, डैश कैम, फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीट्स, रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट विद कप होल्डर्स और Gravity Emblem जैसे फीचर्स हैं।
Maruti Swift: तबाही फीचर्स और फाडू इंजन के साथ आग लगाने आयी यह लक्ज़री कार जानिए कीमत
Kia Sonet न्यू मॉडल
दूसरी तरफ अगर Kia Sonet कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख 49000 से शुरू होती है, जिसके टॉप मॉडल को 11 लाख 19 हजार रुपए तक में खरीदा जा सकता है। इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी आप नजदीकी शोरूम में जाकर ले सकते हैं।