Hyundai Inster EV: पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। अचानक से कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी बढ़ गई है। इस इंडस्ट्री में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट पेश किए हैं। इन्हीं में से एक है हुंडई। सुनने में आ रहा है कि बहुत जल्द ही हुंडई मोटर्स की शानदार कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।
इस कार का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। हम बात कर रहे हैं हुंडई इंस्टर ईवी की। इस ट्रेलर में कार की पहली झलक देखने को मिली। यह कार बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ लॉन्च होगी। यह लुक और परफॉर्मेंस दोनों ही मामलों में शानदार होगी। हुंडई इंस्टर ईवी: फीचर्स सबसे पहले बात करते हैं इस कार के फीचर्स की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में कई आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल के दिनों में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जितनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की गई हैं, उनमें आधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। हुंडई की इस कार से सभी को काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि इस कार के फ्रंट में टाटा पंच ईवी की तरह चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, पिक्सल-स्टाइल साइड एलिमेंट के साथ एक गोलाकार एलईडी दी गई है। इसमें विंडशील्ड और एलॉय व्हील भी हैं।
TVS Apache RTR 125: TVS की ताता परी RTR 125 बेस्ट फीचर्स में सबसे खास जिसकी कीमत भी नहीं कोई खास
Hyundai Inster EV: परफॉर्मेंस
परफॉरमेंस के मामले में भी यह कार शानदार होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन सुनने में आया है कि हुंडई इंस्टर ईवी एक बार चार्ज करने पर 335 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
5G Phone Under 15000: मात्र 15 हज़ार रुपये में ख़रीदें ये दुनिया के सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
Hyundai Inster EV: कीमत
इस कार को अभी भारत में लॉन्च किया जाना है। हो सकता है कि जल्द ही ऐसा हो जाए। कीमत की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।