“शासकीय ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग”
Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- क्षत्रिय राठौर समाज के अध्यक्ष आनंद राठौर ने थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपकर शासकीय ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
आवेदन में बताया गया है कि पुलिस अधिकारी अवधेश वर्मा शासकीय ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे और उन्होंने समाज के अध्यक्ष के साथ अभद्रता की।
आनंद पिता परसराम राठौर निवासी वार्ड कमांक 12 भैंसदेहीं का निवासी हूँ तथा क्षत्रिय राठौर समाज भैंसदेहीं का अध्यक्ष हूँ। आज दिनाँक 12/09/2024 को समय शाम 08:30 बजे के लगभग समाज के रामनारायण राठौर एवं शिवनारायण राठौर के बीच मकान निर्माण को लेकर आपसी विवाद होने पर अध्यक्ष होने के नाते मुझे बुलाया गया था। दोनों पक्षों में कोई भारी विवाद ना हो इसीलिये मैं थाना भैंसदेहीं में ड्यूटी के दौरान कार्यरत पुलिस अधिकारी श्री अवधेश वर्मा को घटना की सुचना दी की दोनों पक्षों के बीच ‘गंभीर विवाद हो सकता है, कार्यवाही करे उस समय अवधेश वर्मा शराब के नशे में थे तथा मुझसे अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुये कहा कि तु कौन है तेरा क्या काम है तो मैंने कहा कि मैं राठौर समाज का अध्यक्ष होने के नाते आया हूँ तो उन्होने कहा कि यहाँ ऐसे ढेर सारे अध्यक्ष आते रहते है मैं किसी आलतु-फालतु अध्यक्ष से बात नहीं करता और मुझे फटकार लगाकर मुझे भागने कै लिये कहा जिसके कारण मेरे साथ साथ सम्पूर्ण राठौर समाज का अपमान हुआ है। अवधेश वर्मा द्वारा शासकीय ड्यूटी के दौरान अपने पद पर जिम्मेदारी से झाम न करते हुये गैर जिम्मेदारी से व्यवहार करते हुये मुझे अपमानित किया गया है जिससे सम्पूर्ण राठौर समाज क्षुब्ध है।
Read Also : पूर्व संघठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया ने स्व.विजय कुमार(गबरू)शुक्ला के परिवार से की मुलाकात
अवधेश वर्मा (सहायक उपनिरीक्षक) भैंसदेहीं के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की आवेदन में मांग की गई है कि पुलिस अधिकारी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए और उन्हें शासकीय ड्यूटी से निलंबित किया जाए।