खराब फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग, किसानों ने भाजपा नेता के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही अतिवृष्टि से खरीफ फसले बर्बाद हो गई। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर खराब फसलों का सर्वे कराने और मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम मासोद, रायता, खापा के किसानों ने भाजपा नेता प्रदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि अतिवृष्टि से किसानों की फसल खराब हो गई, लेकिन अभी तक खराब फसलों का सर्वे शुरू नहीं हुआ है। किसानों ने सोबायीन की फसल का सर्वे कराकर मुआवजा / बीमा राशि दिलाये जाने की मांग की। इस अवसर पर कृष्णा नावंगे, महादेव डेंगे, अनिल वडूकले, विजय वडुकले, अजाबराव नावंगे, प्रवीण झाडे, हिराचंद बारस्कर ग्राम पटेल, रंजीत बडोदे, अनिल शुक्ला, दीपक शुक्ला, विजय बारस्कर सरपंच, महेश कुमार पांसे, रामराव गलफट, माधोराव वडुकले, वामनराव बारस्कर, पिन्टू छोटे सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Read Also : कपास लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार…. 

Leave a Comment