वन विभाग सो रहा कुंभकरण की नींद
Betul Samachar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- दक्षिण वन मंडल के जामु क्षेत्र में छूट मूट सागौन काटने रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गांव के पास से जंगल लगा हूआ है माफिया जंगल की कीमती लकड़ियों की धुआंधार अवैध कटाई कर रहे हैं, लेकिन वन प्रशासन इस अवैध कटाई को रोकने को लेकर पूरी तरह से नाकाम हैं.
जानकारों की माने तो इन दिनो दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के जंगलों में विभिन्न हिस्सों में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई लगातार जारी है. बीते दिन में अतिक्रमणकारियो द्वारा बडी मात्रा में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटकर खेती की जा रही है फिर ताजा मामला जामु बीट क्रमांक 1055 का बताया जा रहा है जहां बेखौफ होकर सागौन के पेड़ों की कटाई की गई है इस क्षेत्र में सागौन के ठूंठ और लकड़ी के कटे हुए हिस्से साफ दिखाई दे रहे हैं. जिससे यह समझा जा सकता है कि जंगल में किस तरह धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई की जा रही है. बेखौफ लकड़ी माफिया सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई करने के बाद घंटों जंगल में बैठकर सिल्लियां भी बनाते होंगे खैर यह जांच का विषय है क्योंकि जगह-जगह आप सागौन के छिल्के देख सकते हैं लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार जंगल में जाना ही उचित नहीं समझते और न ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं.
Read Also : ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाये अनदेखी के आरोप, सडक़ की मरम्मत कराने की मांग
कई ठूंठों पर नंबर भी अंकित नही किए गए है जामु के जंगल में सागौन के पेड़ों की कटाई की सूचना सूत्र ने मौके पर जाकर बताया कि जंगल में विशालकाय सागौन के पेड़ को काट दिया गया है. और टूट दिखाई दे रहा है .वन विभाग के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है इस संबंध में वन विभाग के डिप्टी अभिषेक उपाध्याय से पूछना चाहा परन्तु इस संबंध में कुछ बताने में असमर्थ रहे हैं इस संबंध में जानकारी के लिए मीडिया तंत्र का फोन भी अटेंड नहीं कर पा रहे हैं इसी तरह से जंगल में कई और अवैध गतिविधियां हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी को इसकी सूचना पूरी रहने की बावजूद भी कोइ ठोस कदम उठा नही पा रहे हैं इस गतिविधियां पर वन विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं बड़ी मिलीभगत भी हो सकती है खैर यह वरिष्ठ अधिकारी का जांच का विषय है वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस वन क्षेत्र में जांच करें तो क्षेत्रीय वन विभाग कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आ जायेगी