पूर्व विधायक धरमू सिंह एवं निलय डागा के नेतृत्व में सोपे ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

किसानों की समस्याओं को लेकर एवं राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय को घेरा

Betul Latest News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदही बुधवार को पूर्व विधायक धरमु सिंह सिरसाम एवं बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा के नेतृत्व में किसान कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोफा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि डिफाल्टर किसानों को भी मुआवजा दिया जाए एवं अति ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसले बर्बाद हो गई है उनको अधिक से अधिक मुआजा दिया जाए एवं खेडी से परतवाड़ा रोड काफी खस्ताहाल हो गया है उसकी मरम्मत की जाए नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंग शासकीय शालाओं में शिक्षकों की भर्ती की जाए वही निलय डागा धरमु सिंह सिरसाम ने किसानों को संबोधित कर कहा कि बीजेपी सरकार में आदिवासी एवं किसानों पर अत्याचार हो रहा है सरकार कोई सुध नहीं ले रही है अगर हमारी मांगू को पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक निलय डागा, धरमु सिंह सिरसाम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनय शंकर पाठक,कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय, धर्मराज महलें, पूर्व पार्षद राजा आर्य, कांग्रेस सेक्टर प्रभारी नरेश मोहरे, जयनाथ अदलक, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पिंकी तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर, कांग्रेस नेता मुन्ना लाल वादिवा, कादर शाह, शुभम राठौड़, तिलक चंद साहू, शोएब पठान, सोनू खान ,फैजान पठान, मोंटू तायड़े, प्रतीकप्रजापति, सतीश लांडे, तुलाराम वीके,शोएब विंध्यानी, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ताउपस्थित थे l

Read Also : Betul Samachar – स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरूवात

Leave a Comment