हाजी हाँ अंबानी-अडानी ही खरीद सकते हैं ये iPhone, कीमत जानकर आप भी कहेंगे ‘मेरा वाला Android मस्त है’

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

हाजी हाँ अंबानी-अडानी ही खरीद सकते हैं ये iPhone, कीमत जानकर आप भी कहेंगे ‘मेरा वाला Android मस्त है’,Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone 16 सीरीज पेश की है, जिसकी पहली बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। iPhone 16 सीरीज के तहत कंपनी ने इस बार चार नए iPhone, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए हैं।

रेंज के रेगुलर बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 1,44,900 रुपये में रेंज का सबसे महंगा डिवाइस है, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे iPhone की कीमत जानते हैं? खास बात यह है कि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से काफी ज्यादा है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

दुनिया का सबसे महंगा iPhone

फाल्कन सुपरनोवा iPhone 6 पिंक डायमंड दरअसल दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है जिसकी कीमत करीब 450 करोड़ रुपये है। यह फोन 24 कैरेट सोने से बना है और इसमें गुलाबी हीरे जड़े हुए हैं। इसमें 8.6 कैरेट का बड़ा हीरा भी शामिल है। फोन में 64-बिट आर्किटेक्चर वाला A8 चिप है। फोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और आगे की तरफ 4.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन 16GB, 32GB, 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

हाजी हाँ अंबानी-अडानी ही खरीद सकते हैं ये iPhone, कीमत जानकर आप भी कहेंगे ‘मेरा वाला Android मस्त है’

अगर Apple नहीं तो इस खास iPhone को किसने बनाया?

जानकारी के मुताबिक, इस iPhone का निर्माण अमेरिकी लग्जरी ब्रांड Falcon ने किया है, जो अपने प्रीमियम गैजेट्स के लिए काफी मशहूर है। इस कंपनी ने 3,000,000 डॉलर यानी करीब 2.5 मिलियन की कीमत के हेडफोन से लेकर कई लग्जरी डिवाइस तैयार किए हैं।

Big Car Discounts : इस दिवाली इन SUV पर 3 लाख तक का डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट

दुनिया का सबसे महंगा iPhone

यह पहला सबसे महंगा iPhone था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरा सबसे महंगा iPhone कौन सा है? और इस फोन का नाम क्या है? तो हम आपको बताएंगे कि दुनिया का दूसरा सबसे महंगा iPhone Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 78.5 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि इस डिवाइस के निर्माण में 500 सौ कैरेट के हीरे का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, फोन का बैक पैनल और लोगो भी 24 कैरेट सोने से बना है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment