Betul Latest News – आमला कोच फैक्ट्री बनाने के लिए के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री को सोपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

आमला संघर्ष समिति ने शहर की समस्याओं की निराकरण की मांग की !

Betul Latest News :- लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं को तरसते आमला क्षेत्र को आपसे बहुत सारी उम्मीदे है, आपके राज्यमंत्री बन जाने के बाद ये उम्मीदें दोगुनी हो गई है, और आमलावासी आश्वस्त भी है कि आप उनकी समस्याओं का जल्द निवारण कर आमला को विकास के पथ पर लाने के प्रयास अवश्य करेंगे। इसी भरोसे के साथ समस्त शहरवासी कुछ मांगों को आपके समक्ष रख रहे हैं। आमला में रिक्त पड़ी रेलवे की सैकड़ों एकड़ भूमि पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माणकिया जावे ताकि शहर में रोजगार के अवसर पैदा हो और आमला का पुराना वैभव भी लौट सके।कोरोनाकाल में बंद हुई दादा धाम एक्सप्रेस को पुनः शुरू किया जाए, ये ट्रेन मुंबई मार्ग के शहरों से क्षेत्र को सीधा जोडने वाली एकमात्र ट्रेन थी, और धार्मिक, व्यवहारिक व व्यापारिक दृष्टि से बेहद सुलभ माध्यम भी।शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में शहर काफी पिछड़ा है, केंद्र सरकार के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की योजना बनाने एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से सम्बंधित शिक्षण संस्थान क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की , ताकि आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिल सके जिसमे अमला संघर्ष समिति के गोल्डी भाटिया, पीयूष ख़तरकर, राजा राठौर, नितिन ठाकुर,बंटी प्रजापति,मोहित कोसे आदि उपस्थित थे l

Read Also : Betul Ki Khabar – किसान संघ ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन…

Leave a Comment