बिजली विभाग नेे झाड़ा पल्ला, आरोप-युवक को अवैध रूप से रखा था हेल्पर
Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही सांवलमेंढा में विद्युत मंडल कई वर्षों से लाइनमैन के साथ हेल्पर रखकर बिजली का काम कराया जा रहा था, जो बिजली पोल पर करंट लगने से झुलस गया। हादसे के बाद बिजली विभाग ने पल्ला झाड़ दिया, जबकि इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उक्त मामले की जांच और कार्रवाही की मांग की है। श्री ठाकुर का आरोप है कि सांवलमेंढा में विगत कई वर्षों से लाइनमेंन के साथ सुरेश पांसे नाम के व्यक्ति को अवैध रूप से रखकर काम कराया जा रहा था। पिछले 5-6 साल से सुरेश लाइनमेन के साथ मिलकर बिजली सुधार जैसे कार्य कर रहा था। कुछ दिन पहले जेई जलज वाइकर, लाइनमेन की उपस्थिति में सुरेश को बिजली पोल पर चढ़ाकर बिजली सुधारने का काम लिया जा रहा था, जिसे जोरदार करंट लगने से वह बुरी तरह झुलसा और पोल से गीर गया। इस हादसे के बाद बिजली विभाग ने अपना पल्ला झाड़ते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया कि वितरण केन्द्र सावलमेंढा अंतर्गत ग्राम में सुरेश पिता श्रीराम पान्से द्वारा पोल पर चढक़र कुछ घरो की विद्युत सप्लाई सुधारने का कार्य अनाधिकृत रूप से किया जा रहा था। जिससे उसको करंट लगने की सूचना मिथलेश रहांगडाले लाईन परिचारक द्वारा प्राप्त हुई। मौके पर जाकर देखा गया तो उक्त व्यक्ति को उनके परिजन ईलाज हेतु परतवाडा लेकर गये थे अमरावती हॉस्पिटल किया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग बिजली विभाग ने की है।
Read Also – खनिज विभाग ने की अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए टेक्टर ट्राली की जप्त
भाजपा नेता ने जांच कार्रवाही की मांग – Betul News Today
इस मामले को लेकर भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। श्री ठाकुर का आरोप है कि शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा गरीब आदिवासियों को पैसे की लालच देकर अवैध रूप से जोखिम भरे काम कराये जाते है और हादसे होने पर पल्ला झाड़ देते है। श्री ठाकुर ने उक्त मामले में जिला कलेक्टर से जांच और गरीबों का शोषण करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाही की मांग की है।