Whatsapp New Update: खुद ब्लॉक होंगे अननोन अकाउंट से आने वाले व्हाट्सएप मैसेज, जोड़ा गया ये नया सेफ्टी फीचर्स

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Whatsapp New Update: खुद ब्लॉक होंगे अननोन अकाउंट से आने वाले व्हाट्सएप मैसेज, जोड़ा गया ये नया सेफ्टी फीचर्स,अब व्हाट्सएप चलाना पहले से अधिक सुरक्षित होगा, दरअसल, कंपनी सेफ्टी के एक नया फीचर एडऑन करने वाली है। इसमें अगर अननोन नंबर या अकाउंट से कोई एक तय सीमा से अधिक मैसेज भेजता है तो ऐप खुद ब खुद उसे अकाउंट को आपके लिए ब्लॉक कर देगा। बस आपको इस फीचर को इनेबल करना होगा। जिसके बाद अनचाहे व्हाट्सएप मैसेज अपको बार-बार परेशान नहीं करेंगे।

Whatsapp मैसेज फिल्टर होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए फीचर का फिलहाल ट्रायल चल रहा है। इस नए फीचर से आपके व्हाट्सएप मैसेज फिल्टर होंगे। ये फिल्टर ऐसे नंबरों या अकाउंट से आने वाले मैसेज को पकड़ लेगा जो लगातार एक तय सीमा से ज्यादा आते हैं और आप उन संदेशों को एक लंबे समय से इग्नोर या पढ़ नहीं रहे हैं। फिल्टर ऐसे नंबरों जिन पर आप रिप्लाई नहीं करते हो का डेटा कलेक्ट करेगा फिर अनचाहे अकाउंट से आने वाले संदेशों को ब्लॉक करेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी पूरी जानकारी शेयर नहीं की है।

Whatsapp New Update: खुद ब्लॉक होंगे अननोन अकाउंट से आने वाले व्हाट्सएप मैसेज, जोड़ा गया ये नया सेफ्टी फीचर्स

मोबाइल यूजर्स के लिए एडवांस सेफ्टी फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल यूजर्स के लिए ये एडवांस सेफ्टी फीचर्स होगा। यूजर्स व्हाट्सएप (WhatsApp beta for Android 2.24.20.16) को अपडेट करने के बाद इस फीचर को यूज कर सकते हैं। अपडेट करने के बाद आपको अपने व्हाट्सएप के Settings > Privacy > Advanced > Block unknown account messages को सिलेक्ट करना होगा। बता दें फिलहाल ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। एक बार ट्रायल पूरा होने के बाद इसे सभी यूज कर सकेंगे।

Triumph Speed T4: Bullet और Jawa को जाहन्नुम पहुंचाने खतरनाक look में लॉन्च हुई लाजवाब फीचर्स वाली Triumph Speed T4 बाइक

अकाउंट की सुरक्षा और ऐप के परफॉमेंस को बेहतर करेगा 

जानकारी के अनुसार इस नए फीचर को यूजर के अकाउंट की सुरक्षा, डिवाइस और ऐप के परफॉमेंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। अगर डिवाइस में ये फीचर enable है तो किसी अकाउंट से एक निश्चित मात्रा से ज्यादा मैसेज आने पर ऐप उस अननोन अकाउंट द्वारा भेजे गए संदेशों को ब्लॉक कर देगा। इसके अलावा यूजर का स्पैम मैसेज का झंझट कम करेगा।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment