Betul News: एसपी के साथ पुलिस जवानों ने जिले भर में 78 बदमाश किये गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बीती रात जिले भर के थानों में की गई कांबिंग गश्त के बाद पुलिस ने 36 स्थाई वारंटी, 31 गिरफ्तार वारंटियों और 11 अन्य मामलों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल 78 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 6 जिला पाबंद आरोपियों के घर दबिश भी दी है। रात में एसपी निश्चल एन झारिया ने सभी एसडीओपी, टीआई और मैदानी अमले को अपराधियों की चेकिंग, जिला पाबंद अपराधियों पर दबिश, फरार स्थाई अपराधियों की गिरफ्तारी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा था। इसके लिए सभी 17 थाना प्रभारियों के निर्देशन में टीमें गठित कर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी ने रात में कंट्रोल रूम में थाना कोतवाली, गंज, महिला थाना, बैतूल बाजार और पुलिस लाइन के पुलिस बल को ब्रीफ किया और गश्त पर भेजा। एसपी, एएसपी खुद रातभर घूमते रहे। 78 गिरफ्तार, 6 की चेकिंग की गई पुलिस बल ने जिले के अलग-अलग थानों से 36 स्थाई वारंटी, 31 गिरफ्तारी वारंटियों, अन्य मामलों के 11 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि 6 जिला पाबंद अभियुक्तों के घर अचानक छापेमारी कर उनकी स्थिति की जानकारी ली गई। सम्पूर्ण जनपद में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, 06 राजपत्रित अधिकारी एवं 184 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अभियान में सम्मिलित रहे।

Leave a Comment