Betul Update: अंधकार से प्रकाश की और ले जाता है भगवत चिंतन – चेतना भारती जी

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Update: समीपस्थ ग्राम चिचोली ढाना में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ 22 सितंबर से हुआ जिसका वाचन निमाड़ की गौरव मंडलेश्वर से पधारी दीदी श्री चेतना भरतीजी द्वारा किया जा रहा है। दीदी श्री ने कहा की जब किसी ग्राम में कथा का आयोजन होता है तो कथा श्रवण करने से बच्चो, बड़ो, ग्राम की बहुओं में संस्कार का भी रोपण होता है। जीवन में नई क्रांति घटित हो तो कथा श्रवण करना सार्थक हो जाता है। आजकल सभी मनुष्यों की दिनचर्या अस्त व्यस्त होती जा रही है जिसके कारण ईश्वर से विमुख होते जा रहे है परंतु भगवान की कथा, भगवान का नाम कीर्तन, संतो की वाणी सभी विमुख जीवों को दुख निवृत्ति करवाकर आनंद के मार्ग पर ले जाते है। जीवन बड़ा बहुमूल्य है जो अस्वगति से व्यर्थ चेष्टाओ में, चिंताओं में, संतापो में व्यतीत हो रहा है अगर इसे समय रहते सत्य के मार्ग पर नही लगाया तो जीव की बड़ी दुर्गति होती है अत: समय रहते, आयु रहते, उत्तम स्वास्थ्य रहते, ऊर्जा रहते जीवन का सदुपयोग कर लेना चाहिए। युवावस्था में ही भजन कर लेना चाहिए क्युकी ताजे और सुगंधित पुष्प ईश्वर को ज्यादा अच्छे लगते है। दीदी श्री के सुमधुर कोकिल कंठ से दिव्य कथाओं तथा भजन कीर्तन का उद्गार हो रहा है। ग्रामवासी तथा दूर दूरस्थ ग्रामवासी बड़ी संख्या में कथा में उपस्थित रहे।

Read Also : गंदगी से कचरे के ढेर से रहवासी परेशान, नपा की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी

Leave a Comment