हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम का शीश आमला पहुंचने पर भव्य स्वागत…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / आमला – आमला गोविंद कॉलोनी निवासी महेंद्र मानकर सुरेंद्र मानकर परिवार द्वारा हारे का सहारा भगवान खाटू श्याम के शीश राजस्थान के खाटू श्याम से लेकर आमला पहुंचने पर आमला नगर की जनता सामाजिक संगठन भगवान श्याम प्रेमी द्वारा भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा रेलवे स्टेशन से निकलकर गंज बस स्टैंड जनपद चौक गायत्री मंदिर होते हुए गोविंद कॉलोनी में मानकर परिवार के निवास स्थान पर पहुंची जहां प्रभु का विधिवत रूप से पूजन किया गया एवं पूजन के पश्चात पुनःशोभायात्रा माता काली मंदिर से होते हुए माता भवानी मंदिर माता मंदिर श्री कृष्ण मंदिर पुराना थाना हनुमान मंदिर से मेन मार्केट होते हुए जनपद चौक संकट मोचन हनुमान मंदिर गोविंद कॉलोनी गायत्री मंदिर आमला होते हुए निवास स्थान पर पहुंची जहां भगवान का पूजन कीर्तन किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग एवं नगर के व्यापारी प्रबुद्ध जन उपस्थित थे कल दोपहर 4:00 से बाबा खाटू श्याम के भजनों का कार्यक्रम गोविंद कॉलोनी में मानकर परिवार के निवास स्थान पर रखा गया है

Leave a Comment