Karwa Chauth 2024 Saree Designs :- करवा चौथ के मौके पर महिलाएं रॉयल लुक चाहती हैं और इसके लिए वो कई बार एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक को भी फॉलो करती हैं। वहीं अगर आप करवा चौथ के मौके पर साड़ी वियर कर रही हैं और सेलब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं तो आप जरी वर्क वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।
सिल्क साड़ी(Silk saree)
यह सिल्क साड़ी करवा चौथ के मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। यह साड़ी पीकॉक ब्लू कलर में है और इसे वियर करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस साड़ी को आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस साड़ी को स्लीव्स डोरी वाले गोल्डन या ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके वियर कर सकते हैं।
इस तरह की सिल्क साड़ी भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी में जरी और सीकेंस वर्क किया हुआ है।
Read Also : Malpua Recipes – न गुड न चीनी बनाये महुआ का पारम्परिक तरीकें से स्वादिष्ट पुआ…
बनारसी साड़ी(Banarasi Saree)
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप यह बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी बनारसी सिल्क में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। यह साड़ी भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी को हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस साड़ी के साथ आप चोकर या झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
नेट साड़ी(Net saree)
करवा चौथ पर रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की नेट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं जिस पर बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। यह साड़ी पीच कलर में है और इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस साड़ी को आप 3,000 रूपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस साड़ी के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।