Betul News: वन मंत्रालय द्वारा वन वृत्त बैतूल के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यावसायिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया-श्रमेश श्रीवास्तव , भा. व. से. पूर्व सचिव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों में गुणात्मक परिवर्तन करने के लिए वन विद्यालय बैतूल के सभागृह में वन वृत्त स्तरीय दो दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण के लिए भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री रमेश श्रीवास्तव सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक को आमंत्रित किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में वन वृत बैतूल के समस्त कार्यालय के लिपिक स्टाफ को व्यवसायिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कर्मचारियों को उनके दायित्व निर्वहन, फाइलों के निपटान ,नोट शीट लेखन ,कंप्यूटर कृत व्यवस्था एवं कर्मचारियों का आचार व्यवहार तथा कर्मचारियों अधिकारियों के बीच संबंध , स्वप्रबंधन एवं वर्क लाइफ बैलेंस के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक हेल्थ में सुधार जिससे उनकी दक्षता में वृद्धि हो सके का प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय दिवस में वन वृत बैतूल के समस्त अधिकारियों को वन विभाग की भूमिका एवं कार्य प्रणाली, अनुशासनात्मक कार्रवाई, स्पष्टीकरण ,आरोप पत्र, विभागीय जांच की उपरांत दांडिक कार्यवाही ,गोपनीय चरित्रावली, ऑडिट गांधी गांव के निपटान में अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका, भविष्य हेतु सावधानियां ताकि कम से कम कंडिकाएं बन सके ,समिति सदस्य एवं अध्यक्ष के साथ समन्वय, मुखबिर तंत्र जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों से संबंध में कैसे किया जाए ।वैश्विक स्तर पर ज्वलंत पर्यावरणीय मुद्दों, कार्बन उत्सर्जन, ग्लोबल वार्मिंग, नवाचार इत्यादि से संबंधित विषयों पर श्रीमान जी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया ,अंत में वन वृत बैतूल के मुख्य वन संरक्षक द्वारा सभी को संबोधित किया गया तथा उप वन मंडल अधिकारी चिचोली द्वारा श्रीमान का धन्यवाद ज्ञापन करके प्रशिक्षण कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Read Also : भैंसदेही सेक्टर 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment