चिचोली- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलमपुर में महिला पटवारी एवं गांव के एक किसान के बीच हुए विवाद के बाद
महिला पटवारी द्वारा पुलिस रिपोर्ट के बाद ग्रामीण लामबंद हो गए हैं ग्रामीणों ने महिला पटवारी पर काम एवज में रुपए लेने के एवं किसान सीमांकन के मामले में किसान .को झूठा फसाने के आरोप को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम आलमपुर मे महिला पटवारी द्वारा कार्यभार संभालने के बाद ग्रामीणों को किसान संबंधी अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत आलमपुर के अंतर्गत मोतीपुर जामली सम्मिलित , किसानो ने बताया कि 1 जून 2024 को ग्राम पंचायत आलमपुर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत मे पटवारी के कामकाज को लेकर असंतुष्ट नजर आ रहे है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पटवारी के पति द्वारा किसानों से काम के बदले अवैध तरीके से वसूली की जाती है ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिवस के अंदर में शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो किसानो द्वारा विशाल आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा
ग्राम पटवारी के कामकाज के तरीके से नाराज ग्रामीण तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
Published on: