Betul News: नगर की सीमा पर लंबी दूरी की बसों के लिए इंटरसिटी बस स्टैंड बनाने की योजना 7 एकड़ जमीन न मिलने से खटाई में पड़ गई है। नगर पालिका ने मखना नदी के किनारे से लेकर बड़ौरा तक विभिन्न स्थानों पर बस स्टैंड बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन इनमें से किसी भी स्थान पर जमीन के आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इस कारण काम निर्धारित सीमा से आगे नहीं बढ़ पाया। नगर पालिका जमीन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है, जबकि नगर की सीमा पर काफी राजकीय भूमि खाली पड़ी है, जिसे प्रयास के अभाव में नगर पालिका अधिग्रहित नहीं कर पा रही है। सोनाघाटी में वन विभाग की 7 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने के लिए 6 माह पहले वन विभाग को आवेदन किया गया था। लेकिन वन कार्यालय से उन्हें यह जमीन नहीं मिली। इस कारण शहर के बाहर बस स्टॉप बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। नगर सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि वन विभाग से जमीन अधिग्रहित करने के लिए आवेदन किया गया है। वहां से जमीन अधिग्रहित होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोठी बाजार में ये हैं दिक्कतें: लंबी दूरी की बसों के लिए बस स्टैंड न होने से बड़ी और भारी बसें शहर में प्रवेश कर जाती हैं। इससे शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। कोठी बाजार स्टॉप से रोजाना 250 बसें गुजरती हैं। ये बसें जैसे ही स्टैंड से प्रवेश करती हैं और बाहर निकलती हैं, सड़क पर मुड़ते ही सारा ट्रैफिक रुक जाता है। ये बसें सदर और गंज होते हुए कोठी बाजार से धीमी गति से गुजरती हैं। ऐसे में ये यहां कब्जों का कारण बनती हैं।
Amazon Diwali Sale: ये 5 स्मार्टफोन हुए 37 हजार रुपये तक सस्ते देखें बेस्ट डील्स