आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक जनपद पंचायत भैंसदेही की सभा कक्ष में संपन्न हुई

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमेंभैंसदेही एसडीएम, थाना प्रभारी नीरज पाल एवम एस डीओपी भूपेंद्र मौर्य जी ने प्रशासन की गाइडलाइन के पालन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि डीजे केवल निर्धारित समय पर बजाने होंगे और दस बजे के बाद नहीं बजाने दिए जाएंगे। पंडालों की लाइटिंग और डेकोरेशन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि कोई वायर कटा या टूटा न हो। थाना प्रभारी महोदय ने सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे, जिनका पालन करते हुए अपने विचार साझा किए।

आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक जनपद पंचायत भैंसदेही की सभा कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं और उपायों पर चर्चा हुई।

Read Also : Crime News – शाहपुर पुलिस ने किया लूट की घटना का चंद घंटों मे पर्दा फाश

बैठक में अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि यह पर्व श्रद्धा और आस्था का है, इसलिए किसी भी तरह की अराजकता या हुल्लडबाजी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में उपस्थित लोगों में भैंसदेही एसडीएम शैलेंद्र। हनोतीया, एसडीओपी भूपेंद्र मौर्य ,थाना प्रभारी नीरज पाल और कई अन्य प्रतिष्ठित नागरिक, जनप्रतिनिधि और पत्रकार शामिल थे। इस अवसर पर नवरात्रि और दशहरा पर्व के महत्व को भी समझाया गया, जो कि अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Comment