आमला नगर में भी खाटूश्याम जी का बन गया मंदिर

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / आमला :- नगर के आमला में स्थित रेलवे लाइन के पास मोनू मेडिकल के बाजू में बाबा श्याम का दरबार बन चुका है । जिसमे बाबा के दर्शन करने सभी अनेकों जगह से खाटू श्यामजी के दर्शन को लोग आ रहे है । गौरतलब है की मंदिर को बनने में पूरा एक माह हो चुका है ।किंतु श्यामजी के शीश की स्थापना इस नवरात्रि में होना है नगर के श्यामप्रेमी सुमित महतकर द्वारा बताया गया की आमला में भी अब दर्शनार्थियों को बाबा के दर्शन होंगे तथा सालासर वाले बालाजी महाराज के भी दर्शन होंगे । इस दरबार का नाम श्री श्याम दरबार रखा गया है और आमला नरेश के नाम से बाबा को जाना जाएगा और होंगे बाबा के हर जगह कीर्तन। मंदिर का खुलने का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक और दोपहर 12 से शाम 4 बजे मंदिर बंद रहेगा बाबा के दर्शन सभी को होंगे ग्यारस पर हर समय होंगे खाटूश्याम जी का एक और शीश नगर में आया है जिसमे जहा भी बाबा का कीर्तन होगा उसमे बाबा का दरबार सजाया जाएगा और बाबा के दरबार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा यह दरबार सभी के घरों तथा कीर्तनो में सेवा रूपी सजाया जाएगा।

Read Also : Crime News – शाहपुर पुलिस ने किया लूट की घटना का चंद घंटों मे पर्दा फाश

इस अवसर पर दिनांक 2 को दोपहर में आमला नगर के सभी श्याम परिवार के श्यामप्रेमियो द्वारा रेलवे स्टेशन पहुचकर बाबा का भव्य स्वागत किया गया जिसमे नगर के समस्त श्यामप्रेमि सम्मिलित रहे

Leave a Comment