Betul Samachar – नगर पालिका में आयोजित हुआ सम्मान समारोह सफाई कर्मचारी और प्रबुद्धजनों का किया सम्मान

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आमला :- गांधी जयंती पर नगर पालिका में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मी एव आमला नगर के वरिष्ठ नागरिक गणों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे, नपा उपाध्यक्ष, नपा सीएमओ वीरेंद्र तिवारी, वार्डों के सभी पार्षद, नगर पालिका कर्मचारी सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को साकार करने में सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान है, जो सुबह शाम शहर की सफाई करके उसे स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करते हैं। मैं नागरिकों से भी अपील करूंगा कि वे भी स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान कर शहर को साफ सुथरा बनाए रखें कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी और वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया l इसके अलावा देहदान जैसे पुनीत कार्य का संकल्प लेने वाले प्रबुद्ध नागरिको का विधायक ने अभिनंदन किया।

Read Also : Betul Latest News – आमला नगर के प्रथम नागरिक नपा अध्यक्ष सहित नपा उपाध्यक्ष का बी एम ओ ने किया अपमान

Leave a Comment