जनपद पंचायत के सामने उप सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने दिया धरना

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

आरोप: पंचायत में हुए विकास कार्यों में 9 लाख का हुआ भ्रष्टाचार

Betul Latest News / शाहपुर :– जनपद पंचायत शाहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भैयावाडी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत के उप सरपंच, पंच, पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों ने आज ग्रामसभा का बहिष्कार करते हुए जनपद पंचायत के सामने जाकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ जिसके शिकायत पहले भी की जा चुकी है परंतु दोषियों पर कार्यवाही ना करते हो हुए उन्हें बचाया जा रहा है। सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उपसरपंच ने कहा कि ग्राम में हो रहे निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी मांगने पर टालामटोली की जाती है। हमारे द्वारा जो ग्राम सभा में प्रस्ताव दिए जाते हैं उसे पर अमल नहीं किया जाता । पंचायत द्वारा सिलपटी पंचायत में पुलिया का निर्माण कर करीब आठ लाख रुपए का भुगतान भैयावाडी पंचायत से किया गया। जिसमें ठेकेदार और पंचायत सरपंच सचिव की मिलीभगत से या भुगतान किया गया है। ग्राम पंचायत में एग्रीगेशन का कार्य, स्मार्ट क्लास, खाद गोदाम, यात्री प्रतीक्षालय, सामुदायिक शौचालय, पुल पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

Read Also : Crime News – भैंसदेही न्यायालय से दुष्कर्म का आरोपी बरी

Leave a Comment